भौमिक पारिस्थितिक-तंत्रों के टिकाऊ उपयोग की सुरक्षा करना, उसे बनाये रखना और उसे बढ़ावा देना, टिकाऊ तरीके से वनों का प्रबंध करना, मरुस्थलीकरण से निपटना और भूमि के क्षरण को अवरुद्ध करना एवं उसे उलटना तथा जैव-विविधता की हानि को अवरुद्ध करना
हस्ताक्षरित अंतर्राष्ट्रीय अनुबंधों का सम्मान करते हुए पारिस्थितिकी तंत्र(उदाहरण के तौर पर, मरुस्थल और वर्षावन) को सुरक्षित और संरक्षित करना।
2020 तक वनोन्मूलन को कम करना और पुनर्वनरोपण करने के लिए ज़्यादा सेज़्यादा पेड़ लगाना।
लुप्तप्राय प्रजातियों को सुरक्षित करना और उनके विनाश को तत्काल रोकना;सुरक्षित वनस्पतियों और जीवजंतुओं की प्रजातियों में अनियंत्रित शिकार औरअवैध व्यापार को रोकना। देशज समुदायों को शामिल करना ज़रूरी है।
"We owe it to ourselves and to the next generation to conserve the environment so that we can bequeath our children a sustainable world that benefits all."