कॉमिक्‍स की शक्ति का प्रयोग करें

कॉमिक्‍स प्रभावशाली शिक्षण साधन हैं क्‍योंकि इनमें पाठकों को न केवल निष्क्रियता से जानकारी पाने की आवश्‍यकता होती है बल्कि पाठ्य व तस्‍वीरों सेअर्थ का निर्माण करना होता हैऔर यही जादू का मंत्र है। शब्‍द और तस्‍वीरें मिल कर काम करती हैं। ये कॉमिक्‍स ‘अजेय चक्र’ और ‘शक्तिमान लड़की’ जैसे चरित्रों का प्रयोग करती हैं, जो दो ऐसे भारतीय बच्‍चे हैं जिनके पास परालौकिक शक्तियां हैं जो भारत में बच्‍चों को प्रभावित करने वाले सतत विकास के मुद्दों में कुछ को सामने लाते हैं। वे दिखाते हैा कि बच्‍चे किस तरह वैश्विक लक्ष्‍य प्राप्‍त करने में मदद कर सकते हैं और बच्‍चों को गतिविधि करने के लिए किस तरह प्रेरित कर सकते हैं। इन चरित्रों का विकास स्‍टेन ली और ग्राफिक इंडिया ने किया है।

""I guess one person can make a difference. " "

Stan Lee , comic-book writer, former president and chairman of Marvel Comics